Visitors have accessed this post 251 times.
हाथरस : साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी का जन्मदिन आज ब्रज कला केंद्र ने काव्य गोष्ठी कराकर उत्साह पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोषाध्यक्ष हरीशंकर वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य मां सरस्वती की वंदना करके किया। जो निम्न प्रकार थी
मां शारदे वर दीजिए।
जन्मदिन पर आशीष दीजिए।
परंतु कुछ ऐसा भी करा दीजिए।
गरीबों की महंगाई से मुक्ति करा दीजिए
ऋषि कुमार कौशिक ने कहा
मानुष है तो वही रसखान काव्य के द्वारा ब्रजभूमि के महत्व को उजागर किया है।
श्री अविनाश पचौरी ने कहा
गोपाल तुम भी साहित्य सेवा में नाम कमाना।
अपने पिता सुरेश की तरह आगे नाम बढ़ाना।
कार्यक्रम संयोजक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य जिला अध्यक्ष बृज कला केंद्र ने कहां की गोपाल चतुर्वेदी हमारे आजीवन कलाकार सदस्य हैं।मुझे अमीर है कि अपने पिता की तरह बृज भाषा के उत्थान में पूरा कार्य करेंगे।
जन्मदिन है आपका आनंद आ रहा है। सच पूछो तो आज मजा आ रहा है।
संचालन करते हुए आशु कवि अनिल बोहरे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ब्रज कला केंद्र ने कहा
बृज भाषा के उत्थान के लिए जिस परिवार ने अपनी पूरी शक्ति दे दी। उसी प्रकार के आज स्तम्भ है गोपाल चतुर्वेदी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वीना गुप्ता एडवोकेट ने कहा
करते रहिए ब्रजभाषा का आप उत्थान। जन्मदिन की शुभकामनाएं है श्रीमान।
गोपाल ने उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर नवल नरूला कपिल नरूला भूरा पंडित संतोष उपाध्याय बोलो आदि उपस्थित थे।
INPUT- BUERO REPORT
यह भी देखें :-