Visitors have accessed this post 91 times.

सासनी : संविलियन विद्यालय समामई सासनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सासनी ने दीप प्रज्वलन कर किया तथा सभी को मतदाता शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम को तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान ने संबोधित कर उपस्थित जनसमूह को 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने तथा शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया । विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम , भाषण, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित कर जन समुदाय को जागरूकता के साथ बिना किसी प्रलोभन में आए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया । शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली प्रदर्शन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की तथा मतदाता जागरूकता संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन आदर्श दीक्षित ने किया ।
इस अवसर पर कपिल गुप्ता ,सोनी सैगर, सुनील कुमार ,भावना सुनीता , हेमलता शर्मा, सुषमा, पुष्पेंद्र सिंह , सतना, देवेंद्र सिंह, अमित, पुष्पेंद्र उपाध्याय, मणि शर्मा, अंशुल, विमलेश, गीता, नीरज प्रीति, दीपेश सैंगर, दयाशंकर,टिंकू खान,आफताब अनुज प्रताप, संजय, सूबेदार आदि शिक्षक कर्मचारी तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।

INPUT – BUERO REPORT

 

यह भी देखें :-