breaking 1

Visitors have accessed this post 164 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर तथा स्थानीय लोगों के प्रयास के चलते टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन का सिकंदराराऊ में 13 अप्रैल से अपडाउन दोनों ओर से दो मिनट का ठहराव होगा। उक्त जानकारी मंडल रेल प्रबंधक परिचलन इज्जत नगर में अपने पत्र में दी है। स्थानीय लोगों में ट्रेन का खराब होने से खुशी की लहर दौड़ गई।
स्थानीय स्टेशन मास्टर सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 13 अप्रैल से सप्ताह में 5 दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन टनकपुर मथुरा का दोनों तरफ से ठहराव होगा। जो सुबह कासगंज से चलकर 9 बजकर 25 पर आयेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 9 बजकर 27 मिनट पर मथुरा की और जायेगी। वहीं वापसी में मथुरा से चलकर हाथरस होते हुए ट्रेन दोपहर में 2 बजकर 56 मिनट पर आयेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद 2 बजकर 58 मिनट पर कासगंज की और रवाना होगी। जिसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक परिचलन इज्जत नगर द्वारा पत्र भेज कर दी गई है। टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन के सिकंदराराऊ में ठहराव होने को लेकर जहां क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ होगा। वहीं रेल विभाग की आमदनी में भी इजाफा होगा, जिसको लेकर लोगों ने हर्ष जताया है। यात्रियों का कहना है ट्रेन का ठहराव होने से आसपास के काफी लोगों को आने-जाने में राहत राहत मिलेगी।

vinay

यह भी देखें :-