Visitors have accessed this post 510 times.

ग्राम पंचायत महौ में दिन शुक्रवार को हरी प्रताप फार्म हाउस के पास शुक्रवार मार्केट लगा इसमें विभिन्न प्रकार के आइटम जैसे महिलाओं के कपड़े , बच्चो कपड़े, दाल, सब्जी, घर का सामान , कांच का सामान, विभिन्य प्रकार के कपड़े गर्मियों के कपड़ो की दुकान और मौके पर समस्त क्षेत्र वाशियो और दुकान वाले मौजूद रहे इस मौके पर उद्घाटन कर्ता चौकी प्रभारी यतेंद्र तेवरिया जी , सुमन कुमार अग्निहोत्री,ग्राम प्रधान महो ऋषि शेखावत, ग्राम प्रधान वरबाना नीरज अहेरिया,ग्राम प्रधान ग्वारऊ नोवत सिंह, राशन डीलर भगवान सिंह, दिनेश बड़ेल, ड्रा गजेंद्र शेखावत, पवन कुमार ,नवीन कुमार मौजूद रहे इस बाजार को लगाने में मुख्य भूमिका ठेकेदार बॉबी गुप्ता,सुधीर कुमार, मोहित ठाकुर, अंकित अग्निहोत्री की रहेगी |

यह भी देखें :-