Visitors have accessed this post 204 times.

दिनांक 3,7,2023 को अति पिछड़ा अधिकार मंच के तत्वाधान में भिक्खु संघीय संविधान के निर्माता विश्व गुरु अहरत विनयधर उपालि आषाढ़ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ स्थान मॉडर्न गार्डन कुआरशी एटा बाईपास पर मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान इंद्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी अलीगढ़ के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जवाहरलाल बघेल मंडल अध्यक्ष ने की कार्यक्रम का कुशल संचालन चेतन स्वरूप राजोरिया मंडल महामंत्री ने किया समारोह में माननीय जिलाधिकारी महोदय ने मेधावी छात्र छात्राओं को अपने कर कमलों द्वारा मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एव उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया इसी क्रम में मंच के पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया उक्त कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ाने का काम अर्हत विनयधर उपाली‌ मैं किया आज हम ऐसे महापुरुष की जयंती के अवसर पर सभी इकट्ठे होकर जयंती का आयोजन कर रहे हैं हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और उनके बनाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए विशिष्ट अतिथि श्रीमती संध्या रानी बघेलन ने योग प्रदर्शन टीम की सुशीला चौधरी एवं उनके अन्य साथी तथा राधा रानी को मैडम देकर सम्मानित किया तथा योग के विषय में बताया कि योग से हमारा मन मस्तिक शरीर स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है तथा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाने चाहिए
परम श्रद्धेय भिक्खु दीपांकर कृपाशंकर सविता एवं एवं परम श्रद्धा भंते शील सागर ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में बुध धम्म के बारे में उपस्थित समहु को बताते हुए कहां की बुद्ध दर्शन संपूर्ण जगत में समानता का दर्शन है मानव मानव एक समान के विचारों को आत्मसात करना चाहिए स्वामी मेधानंद सरस्वतीअपने अपने संबोधन में अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा चलाया जा रहा संवैधानिक जागरूकता अभियान के तहत 19 सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए सहयोग की अपील की अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक मंडल अध्यक्ष श्री जवाहरलाल बघेल ने अपने संबोधन में कहा हमें राष्ट्रीय की मजबूती में जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है साथ ही प्रत्येक नागरिक को उसका अधिकार मिले समानता बहाली के लिए सबको साथ मिलकर चलने की जरूरत है
संरक्षक सतीश नायक ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यक्रम संयोजक श्री धर्मवीर सिंह को टीम सहयोग के साथ सम्मान पत्र भेंट करके सभी का सम्मान किया तथा एकजुटता के साथ आज के घोषित बिंदु के चलाए जा रहे मागं पत्र के लिए दिल्ली अन्य जनपद से आए हुए समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील की अपने अपने स्तर से समाजों को पूरी ताकत के साथ इसे हर जनपद से प्रदेश स्तर पर उठाकर राष्ट्र स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किए जाने की मजबूत तैयारी पर जो दिया
उक्त कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने सभी आए हुए अतिथियों को सम्मान पत्र देकर एवं महापुरुषों के कैलेंडर से अरहत विनय उपालि जी का संक्षिप्त जीवन परिचय पत्र से सम्मानित किया
उक्त कार्यक्रम में कैप्टन एके सिंह के नेतृत्व में एन सी सी जवानों ने सलामी देकर के जिलाधिकारी महोदय का स्वागत किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री जयप्रकाश लोधी प्रकाश वीर कुशवाहा डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी जसवंत सिंह निषाद सूरजपाल सिंह राणा रामवीर सिंह चीफ साहब वीरेश कुमार के पी सिंह उदयवीर सिंह नागर मुकेश सैनी एडवोकेट सरनाम सिंह सरदार मुकेश सैनी एडवोकेट योगेंद्र पाल सिंह सुरेंद्र सैन बदलिया बनवारीलाल सविता श्रीमती चौधरी सुनीता सिंह श्रीमती उषा पाल पूरन सिंह राजवीर सिंह धनगर चौधरी दर्शन सिंह महेंद्र सिंह लोधी सिंह और राजवीर सिंह कुशवाह श्रीमती सुनीता गौतम अरविंद प्रधान यशपाल सिंह बंटी हरि सिंह प्रताप सिंह श्योराज सिंह बनारसी बाबू राजोरिया सूरजभान बघेल वीर सिंह एडवोकेट विनेश कुमार रामखिलाड़ी सविता
भवदीय
सतीश चंद्र नायक
संरक्षक
जवाहरलाल बघेल एडवोकेट
मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :-