Visitors have accessed this post 44 times.

हाथरस : नगर पालिका प्रांगण को तिरंगे के रंगों के गुब्बारे आदि लगाकर पूरी भव्यता के साथ सजाया गया था सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर उपस्थित पालिका कर्मियों अधिकारियों व सभासद गणों अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्गोषण सुना उसके पश्चात पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
जिसकी पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें पालिका की श्रीमती पायल चौहान द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया श्री गोपाल चतुर्वेदी द्वारा कविता पाठ किया गया पूर्व सभासद व सभासद बीना जैन के पति धीरज जैन द्वारा भी प्रस्तुति दी गई तथा कई सभासद व अन्य कर्मियों द्वारा भी उद्बोधन व प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता चौधरी रणबीर सिंह सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू सत्य प्रकाश विकल आदि ने भी संबोधित किया अधिशासीअधिकारी नवनीत शंखवार द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नगर पालिका कर्मियों को बधाई दी तथा आने वाले समय में और भव्यता के साथ कार्यक्रम कराए जाने की उम्मीद की नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने देश के लिए बलिदान हुए शहीदों को नमन करते हुए आजादी के लिए दी गई कुर्बानियों को याद करने व उनसे प्रेरणा लेते हुए एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने कार्यों को संपादित करने का आह्वान किया।
विद्यासागर विकल द्वारा हाथरस के इतिहास तथा राजा दयाराम आर्यान पेशवा राजा महेंद्र प्रताप के आजादी की लड़ाई के योगदान के विषय में बताया।
कार्यक्रम के अंत में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने सभी को पंचप्रण की शपथ ग्रहण कराई जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकासशील राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने देश की विरासत ऊपर गर्व करने तथा भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने व प्रत्येक नागरिक को अपने मूलभूत कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
उपस्थित लोगों में सभासद अशोक कुमार गोला, बीना जैन, रामजी लाल वर्मा, मनीष अग्रवाल, राकेश कुमार, अतुल चौधरी, दिनेश सिंह नन्हे, शाहरुख खान,सूरज माहोर, अनुपमा शर्मा, क्षमा शर्मा, देवेंद्र शर्मा, टेकपाल कुशवाह, धर्मेंद्र कुमार पिप्पल, सुनील कुशवाह,, राकेश कुमार, आजाद, राघवेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी आदि थे वहीं पालिका से विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, सत्यवीर पहलवान, योगेश भारद्वाज, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अभिलाष रायकवार, मुजाहिद हुसैन, ओमप्रकाश, रामकिशोर, संजय अग्रवाल, यासगु, ममता गुप्ता,जितेंद्र कुमार शर्मा,सागर अग्रवाल, आशीष अस्थाना आदि उपस्थित रहे अन्य लोगों में सोनिया नारंग, मिलन अग्निहोत्री, गौरव अग्निहोत्री, बृजेश गौतम, प्रदीप अग्निहोत्री, नवीन शर्मा, राहुल शर्मा, राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलावती पुंडीर द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज गौतम द्वारा किया गया।