सिकंदराराऊ : स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली पर ध्वजारोहण नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़/ हाथरस ने किया।
इस अवसर पर महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, सुनहरी लाल यादव प्रधान ,रुम सिंह यादव, समाजसेवी हरपाल सिंह यादव, संजय कौशिक निदेशक जिला सहकारी बैंक, राकेश कुमार यादव , संजीव कुमार यादव, राकेश, नत्थू सिंह, बीरेंद्र सिंह,चन्द्रपाल सिंह पूर्व प्रधान, देवा बघेल, रिजवान अहमद सचिव,बीरेश यादव,आंकिक आदि लोग मौजूद रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-