हसायन कस्बा के प्राथमिक विध्यालय 3 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य व नगर पंचायत वार्ड 5 के मेम्बर अंकुर शर्मा के द्वारा प्राथमिक विध्यालय 3 में ध्वजा रोहण किया व उसके उपरान्त उन्होंने निशुल्क प्राथमिक विध्यालय 3 कि 112 छात्र छात्राओं को निशुल्क कॉपी पेंसिल वितरण कि गई जिनके बाद उन्होंने कहा बेटियो को सदेव बेटो के बराबर ही महत्व देना चाहीए जिससे बेटा बेटी एक समान देखा जाय इस मौके पर प्रधान अध्यापक चंद्रकेश सिंह,कान्हा यादव, विपिन यादव, हिमांशु वाष्णेय, कुलदीप दिवाकर, अरुण दिवाकर, परशोत्तम कुशवाह व समस्त स्टाफ मोजूद रहा ।

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-