हसायन : प्रधानमंत्री जी को भेजी गई राखी हसायन किला खेड़ा स्थित श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन हाथरस में अध्यनरत 66 कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार के लिए रजिस्टर्ड डाक से राखियां भेजी हैं और ईश्वर से कामना की है कर्मठ ईमानदार देश के प्रति समर्पित होनहार ऐसे प्रधानमंत्री जी का हमें हमेशा आशीर्वाद मिलता रहे और वह दीर्घायु हों इस समय विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा|

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :-