Visitors have accessed this post 148 times.

हाथरस : मेंडू रोड बिजली मिल के समीप स्थित प्रकाश टेक्सटाइल कंपाउंड में मंदिर श्री नर्वदेश्वर महादेव के निर्माण के लिए भूमि पूजन पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हुआ| कार्य क्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व् नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही कार्य क्रम में पहुचने पर स्थानीय निवासियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा की इस शुभ कार्य के लिए कॉलोनी निवासियो द्वारा हमें आमंत्रित किया गया जिसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं |साथ ही उन्होंने कहा की शीघ्र ही भव्य मंदिर बनके तैयार हो,ऐसी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के लिए वह समस्त कोलोनी निवासियों को बधाई देती हूं तथा भगवान् भोले से भव्य मंदिर बनेगा साथ ही उन्होंने कहा की उनके द्वारा जो भी योगदान संभव होगा वह अवश्य किया जायेगा |इस अवसर पर उपस्थित लोगो मै बुद्धसेन आर्य , डॉक्टर प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, डॉ श्याम वर्मा , वीरेंद्र कप्तान , डॉक्टर ऊषा पाठक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक), डॉली शर्मा (जिला प्रभारी पतंजलि) भाभी जी, गणेशी लाल दीक्षित (अध्यक्ष ),राज सिसौदिया (प्रधान बूलगढ़ी), सुनीता गुप्ता , प्रेमलता शर्मा सहित आदि निवासीगण उपस्थित रहे ।