इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर और कवि देवेंद्र दीक्षित शूल के आश्रम की अधिष्ठात्री ब्रह्माकुमारी नैना बहन ने राखी बांधकर स्वागत किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और देवेंद्र दीक्षित शूल ने बहन नैना को दक्षिणा दी ।राजा हुमायूं की चर्चा देवेंद्र दीक्षित शूल ने की।
ब्रह्माकुमारी नैना ने कहा कि हम नशा मुक्ति के लिएअभियान चलाते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमार सुनील शर्मा , नावेद भाई एवं राधा नगर की काफी महिलाएं भी उपस्थिति रहीं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-