Visitors have accessed this post 387 times.
सादाबाद : अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और सादाबाद के पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने बताया कि आठ साल के लंबे इंतजार के बाद भी जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण नहीं दिया गया है। अब इसे हक को जाट समाज को संघर्ष और आंदोलन के बल पर लेना होगा। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की बहाली के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा उत्तर प्रदेश का सम्मेलन आज 24 सितंबर शगुन फार्म कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी रोड मेरठ में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टीकैत भी शामिल होंगे। सम्मेलन में जाट समाज को आरक्षण न दिए जाने को लेकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। उन्होने हाथरस, आगरा, अलीगढ़ जनपदों के जाट समाज के लोगों से अधिकाधिक संख्या में आज मेरठ पहुंचने का आह्वान किया है।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY
यह भी देखें :