Visitors have accessed this post 125 times.
सिकन्द्राराऊ ; भाजपा नेता महेश यादव संघर्षी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के चुनाव ने साबित कर दिया मोदी युग देश का स्वर्णिम युग है।सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं ने आमजन को लाभ देने के साथ भविष्य के आशावादी दृष्टिकोण से राष्ट्रवाद के भाव को प्रबल बनाया है।राष्ट्रहित सर्वोपरी और संगठन के प्रति निष्ठा का भाव हर राज्य में कमल खिलाने में अग्रणी रहा है। बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाता है ओर समृद्ध भारत की ओर लेकर जाता है।अमृत काल में विश्व कल्याण का भाव लेकर वसुधैव कुटुम्ब के साथ भारत आगे बढ़ा परिणामस्वरूप G20 की अध्यक्षता और चंद्रयान 3 की सफलता ने हर भारतवासी को गौरवान्वित कराया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास ओर मज़बूत हो गया।
सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास वाला मोदी जी का व्यक्तव्य आज सार्थकता के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। सामाजिक समरसता के भाव से आज भाजपा जातीय भेदभाव व तुष्टीकरण को समाप्त कर महिला, युवा, किसान व गरीब उत्थान के लिए अनवरत प्रयासरत है। विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अनेक मुफ्त योजनाओं के माध्यम से जनता को लुभाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन मतदाताओं ने मोदी गारण्टी योजनाओं व धरातल की यथास्थिति को देखकर विकास को मतदान किया। राजस्थान में कांग्रेस की अराजकता, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं में हताशा और फेल क़ानून व्यवस्था से परेशान आमजन ने मोदी के विश्वास के कमल के फूल को चुना परिणामस्वरूप 3 राज्यों में कमल का फूल खिला।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-