Visitors have accessed this post 134 times.
हाथरस : भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गाॅव-गाॅव में पहॅुच रही है। इस क्रम में गाॅव रहना में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहॅुची जहाॅ विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही कार्यक्रम में पहॅुचने पर आयोजकों द्वारा माला पटका आदि पहनाकर उनका स्वागत किया गया, अपने सम्बोधन में श्वेता चौधरी ने कहा की सरकार की योजनाओ को आमजन तक पहुचाने में अधिकारी पूरा सहयोग करें, लापरवार अधिकारियो को बक्शा नहीं जाएगा, सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए,कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, मण्डल अध्यक्ष, श्री शिवदेव दीक्षित उपाध्यक्ष श्री अविनाश तिवारी जिला उपाध्यक्ष, श्री प्रेम सिंह कुशवाह किसान मौर्चा जिलाध्यक्ष, श्री भीकम सिंह चौहान जिला संयोजक (आई.टी), श्री पवन रावत गाॅव प्रधान रहना श्री मनीष शर्मा, मण्डल महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक श्री अनन्तवीर सोलंकी मण्डल महामंत्री श्री विवेक रावत, जिला महामंत्री किसान मौर्चा डाॅ0 योगेन्द्र गहलौत, मण्डल अध्यक्ष किसान मौर्चा पवन सिकरवार, सभासद वार्ड नं0 11 श्री धर्मेन्द्र पिप्पल, श्री मनोज शर्मा, श्री गिरीश सेंगर, श्री पुनीत शर्मा, श्री भगवान दास माहौर, श्री मदन फौजी पूर्व प्रधान दरकौली) श्री सोमप्रकाश प्रजापति, महेन्द्र दीक्षित चौधरी वीरेन्द्र, आदि लोग उपस्थित रहे |