Visitors have accessed this post 142 times.

हाथरस : रूहेरी मण्डल के गाॅव-गारवगढ़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहॅुची जहाँ सभी सरकारी विभागों के स्टाॅल लगाये गये तथा एलइडी के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ के विषय में जानकारी दी गई ,कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मायरपद कर तथा छविचित्र भेंट के पूर्व सांसद का स्वागत किया गया उपस्थित सम्बन्धित अधिकारीगणों द्वारा पात्रता की श्रेणी में आ रहे लोगों को योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई । कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, पूर्व विद्यायक हरीशंकर माहौर, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर, जिला संयोजक (आई0टी0) पवन रावत, जिलाध्यक्ष किसान मौर्चा भीकम सिंह चौहान, मण्डल महामंत्री विवेक रावत, अनन्तवीर सोलंकी, हरेन्द्र सिंह, डाॅ0 योगेन्द्र गहलौट, धर्मेन्द्र पिप्पल (सभासद), गाॅव प्रधान कुन्ती देवी, मुकेश शर्मा दरकौली, विक्रम सिंह रावत, निहाल सिंह दीक्षित, प्रदीप शर्मा, सोमप्रकाश प्रजापति, चौधरी वीरेन्द्र सिंह, शेखावत खाॅन पूर्व प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे |

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-