Visitors have accessed this post 135 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में सम्पूर्ण भारत देश में चलाए जा रहे सम्मान समारोह का आयोजन नौरंगाबाद पूर्वी में आनंद वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति के आवास पर ललित कुमार सभासद की अध्यक्षता एवं संचालन मोहित कुमार कश्यप ने किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई, जैन, पारसी ,बौद्ध भी भाई का नारा जन जन तक पहुंचाना है । देश के निर्माण में कवि, साहित्यकार, वैज्ञानिक, पत्रकार, समाजसेवियों की अहम भूमिका होती है।
समारोह में समिति का विस्तार करते हुए ललित सभासद को प्रांतीय उपाध्यक्ष, देवा बघेल को जिला उपाध्यक्ष हाथरस, शीलेन्द्र कुमार जाटव जिला सचिव व रिंकू यादव को जिला संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किए।
समारोह में विकास जाटव, धनीराम वर्मा, आर पी जाटव, इमरान पूर्व सभासद, फइम अंसारी, नबाब अहमद कुरैशी, शकील कुरैशी, हरेन्द्र यादव, संजय खान, संदीप कुमार, मनोज सविता, अखिलेश शास्त्री, डॉ राहुल कुमार, रघुराज सिंह आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-