Visitors have accessed this post 140 times.

सिकंदराराऊ : नगर की वरिष्ठ समाजसेविका ओमवती शर्मा के आवास पर एकादशी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरि सत्यनारायण की आधुनिक वाद्य यंत्रों पर हरि कथा के माध्यम से लोगों से अपने सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति ,राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने के लिए धर्म प्रेमियों को प्रेरित किया।
आचार्य सुनील शास्त्री ने कहा कि आज पूरा विश्व के साथ साथ मुस्लिम देशों में भी सनातन संस्कृति, हिंदू धर्म का परचम लहरा रहा है। आज अपने देश में वोटो की खातिर सनातन के धुर विरोधी हिंदू समाज को भ्रमित कर बांटना चाहते हैं। आप सभी अपने बच्चों को अपने धर्म के प्रति जागृत करें । पूजा पाठ भजन संकीर्तन धार्मिक अनुष्ठानों में अपने साथ ले जाएं । जिससे वह संस्कारवान बनें।
कथा व्यास आचार्य सुनील शास्त्री का एकादशी महोत्सव के आयोजकगण ओम कुमारी शर्मा ,चेतन शर्मा, मधु शर्मा ,भावना शर्मा ,ज्योति, संजीव शर्मा, वैशाली, पिंकी गोयल ,नीलम शर्मा, राधिका ,रानी, पिंकी गोयल, अर्चना यादव, मीरा देवी ,राजकुमारी, तरुण पंडित ,पारस पंडित, दीपांशु पंडित, युवराज पंडित आदि ने व्यास पीठ आचार्य सुनील शास्त्री जी का शाल उढा कर व माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया गया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-