Visitors have accessed this post 83 times.

शनिवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पिछली बैठक के प्रस्ताव की नकल उपलब्ध न कराए जाने को लेकर ईओ एवं सभासदों के बीच नौंकझौंक हो गई। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने के बाद सभासदों ने निर्णय लिया कि जब तक पिछली बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों की नकल नहीं दी जाएगी और जब तक उन प्रस्तावों पर सभी सभासदों की संपुष्टि नहीं हो जाएगी, तब तक आगामी सभी बोर्ड बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। पिछली बोर्ड में बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था जब तक सभी सभासदों द्वारा अपनी संपुष्टि नहीं हो जाती तब तक उन कर्मचारियों की हाजिरी व वेतन अवैध माना जाएगा।
इस अवसर पर दीक्षा भारती, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमारी ,कांति देवी, जयवंती देवी ,जरीना, रवि कुमार, अमर बाबू ,चंद्रवती, मोहम्मद फहीम अंसारी, अकबर नवाब, फरजंद अली, राज वार्ष्णेय, हाजी नईम, आविद, मोहम्मद छोटे, सतीश चंद्र ,रोहिल, दिलशाद अंसारी, नजमा नूर कुरैशी मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-