Visitors have accessed this post 365 times.

हाथरस हसायन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्रा द्वारा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के हाथरस अलीगढ़ जनपद के पदाधिकारियों को विशेष संपर्क अभियान के तहत टीम के रूप में 11 सदस्यीय टीम पांचों विधानसभा से गठित की है जिसमें श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज अंडोली हाथरस के प्रबंधक रामू प्रसाद शर्मा को संयोजक तथा 10 लोगों को सहसंयोजक नामित किया गया है संयोजक रामू प्रसाद शर्मा ने बताया अनिल कुमार व नरेंद्र कुमार यादव सिकंदराराऊ विधानसभा सतीश कुमार चरन सिंह छर्रा विधानसभा महेंद्र सिंह पाठक सतीश चंद्र रावत इगलास विधानसभा भवानी शंकर शर्मा विनीत गौतम सादाबाद विधानसभा राधेश्याम वार्ष्णेय नरेश चंद्र वर्मा हाथरस विधानसभा शामिल हैं आरपी शर्मा ने बताया कि संगठन ने जो दायित्व उनकी टीम को दिया है वह उसे पूरा कर भाजपा के हाथरस लोकसभा के प्रत्याशी अनूप वाल्मीक को अच्छे मतों से जिताने का प्रयास करेंगे तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के विजयी प्रत्याशी से दोगुने मतों से जिताकर लोकसभा में भेजने का प्रयास करेंगे|

INPUT – YATENDRA PRATAP 

यह भी देखें:-