Visitors have accessed this post 185 times.

हसायन ब्लॉक परिसर में पौधारोपण व सकोरा वितरण बसेरा चिड़ियो की प्यास बुझाने के लिए घर-घर सकोरा के तहत छत पर पानी भरकर रखने के लिए सकोरा वितरण किए गए इस अवसर पर नगर पंचायत से ओम प्रकाश यादव व क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार एवं सेकसन प्रभारी अनिल कुशवाहा, सर्वेयार रवि कुमार, चंद्रभान वन दरोगा व वीट प्रभारी श्रीचंद्र नीरज चंद्रपाल एवंअन्य वन विभाग स्टाफ व ग्रामीणों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों कोजागृत किया गया|

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-