Visitors have accessed this post 92 times.

लखनऊ : सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया मंत्र कहा जनता से संवाद, समन्वय बनाएं, उनका विश्वास जीतें। सीएम योगी ने कहा जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लें, उनसे परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की जाए। रोस्टरिंग के नाम पर पॉवर कट नही होना चाहिए, गांव हो या नगर, निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। आस्था का पूरा सम्मान, लेकिन नई परंपरा को प्रोत्साहन नहीं है। सड़क पर नहीं होगी नमाज़, बकरीद पर प्रतिबंधित पशु कटे तो कार्रवाई होगी। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। वाहन सरकारी हो या प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीयूजी पर आने वाली हर कॉल का जवाब दें। भ्रष्टाचार पर कहा अनैतिक लेन-देन की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। गंगा दशहरा से पहले नदी घाटों की साफ-सफाई कराई जाए। पर्व और त्योहारों को बनाएं ‘अवेयरनेस’ का माध्यम। जिला, रेंज, ज़ोन स्तर भी तत्काल शुरू हो जनता दर्शन कार्यक्रम। हमारी कार्रवाई माफिया के खिलाफ है, गरीब के खिलाफ नहीं है। हर जिले की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के नए माध्यम सृजित करें। 21 जून को पूरे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिलों में प्रभारी मंत्री योग दिवस के मौके पर अपने-अपने जिलों में करें भ्रमण।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-