Visitors have accessed this post 115 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व योग दिवस की तैयारी चल रही हैं ।इस अवसर पर विद्यालय में योग की कक्षा चल रही है। अनेक महानुभव सम्मिलित होकर के स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । योग मानव के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है जीवन को सुखमय तथा आनंदमय बनाने के लिए हमारे ऋषियों ने योग दिया। जिससे मनुष्य निरोगी रहकर के दीर्घायु प्राप्त करें तथा परम लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा इस अवसर पर विद्यालय समझते हैं समस्त बंधु बहनों को योग सिखाया तथा योग के महत्व को बताया विश्व योग दिवस का कार्यक्रम विशाल रूप में है। विद्यालय स्तर पर दिनांक 21 जून 2024 को प्रातः 6:00 आयोजित होगा जिसमें नगर के गणमान्य तथा समस्त छात्र-छात्राएं अभिभावक के साथ सादर आमंत्रित हैं। अधिकतम संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं तथा निरोगी जीवन जिएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने योग के विषय पर प्रकाश डाला तथा प्राणायाम करने की विधि को बताया।
इस अवसर पर निरंजन लाल, अजब सिंह , कृष्ण चंद्र शर्मा, रक्षपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, अजीत कुमार , महिपाल सिंह, राजीव कुमार, अशोक कुमार , सुमन मल्होत्रा, उपासना सिंह, उपासना राजपूत, सुधा सिंह , नीलम महेश्वरी, रिंकी शर्मा, कायम सिंह आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-