Visitors have accessed this post 85 times.

सिकंदराराऊ : बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस द्वारा तिलहनी फसलों मे”तिल” जीटी – 6 ( गुजरात तिल -6) के बीज का वितरण क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत किया गया l जिसमे हाथरस जनपद के ग्राम – बाबस, नगला कांच, बस्तोई, रति का नगला, गोपालपुर एवं केलोरा आदि ग्राम के प्रगतिशील कृषकों को बीज वितरित किया गया l कार्यक्रम में केंद्र के कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डॉ. कमलकांत गृह विज्ञान की वैज्ञानिक डॉ. पुष्पा देवी, मृदा वैज्ञानिक डॉ. जगदीश मिश्रा एवं केन्द्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहे l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-