Visitors have accessed this post 27 times.

हाथरस : ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले दंगल संयोजक का सर्राफा एसोसिएशन ने लोहट बाजार में भव्य स्वागत किया गया। दाऊ बाबा की जय ,रेवती मईया की जयघोष किया गया। सभी के साथ बाजरो में भृमण किया।

दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री आज शहर के लोहट बाजार पहुँचे जहां सर्राफा एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत एवँ सम्मान किया गया। सर्राफा एसोसिएशन ने दंगल संयोजक को मुकुट पहनाकर एवँ तस्वीर भेंट की। एसोसिएशन ने पूर्ण सहयोग का वादा किया। इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि कुश्ती दंगल ब्रज की लोकप्रिय विधा है। इस बार के दंगल में में जनता की भावनाओं के अनुसार देश के नामी पहलवानों को बुलाया जा रहा है। दंगल का रोमांच आपको मेला प्रांगण में खींच लायेगा यह मेरा आपने वादा है।
इस अवसर पर सर्राफा कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ,अरविंद सोनी ,किशनलाल वर्मा ,पसं पौरुष ,सत्यप्रकाश रंगीला ,मुरारी लाल पचौरी , जुगेंद्र सिंह ,अरुण कुलश्रेष्ठ , अमित ठाकुर ,अनुज गौतम ,रमन मूर्ति शर्मा ,विशाल सोनी ,धीरेन्द्र पाठक ,तश्या बौहरे ,गोपाल शर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।