breaking 1

Visitors have accessed this post 45 times.

सिकंदराराऊ। हिंदी प्रोत्साहन समिति के 33 वें वार्षिकोत्सव एवं हिंदी पखवाड़े के अवसर पर ममता फार्म हाउस में 15 सितंबर की शाम को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है ।
इस कार्यक्रम में कुछ समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा व हिंदी पर विचार गोष्ठी होगी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश , दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के कवि आमंत्रित किए गए हैं ।
समिति की एक बैठक में कार्यक्रम की संयोजक समिति का गठन निम्नवत किया गया है । कुमुद कांत गर्ग, भानु प्रताप सक्सेना, अरुण दीक्षित एडवोकेट , आकाश दीक्षित, रिंकू शर्मा मुबारकपुर, शिव सिंह लोधी प्रधान लिहा, विष्णु स्वरुप शर्मा अगराना, सुबोध गुप्ता कचौरा ,डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी पुरदिलनगर, कुमार शिव संभव , जगदीश शर्मा हसायन, श्रीमती कमलेश शर्मा सभासद , हिमांशु शर्मा एडवोकेट , कुलदीप पचौरी स्टांप विक्रेता , अजय यादव एवं हर प्रसाद बघेल समिति में शामिल हैं।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने दी है।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी