Visitors have accessed this post 81 times.
पुरदिलनगर : सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर पुरदिलनगर के भैया बहिनों ने विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराया । जन शिक्षा समिति द्वारा आयोजित द्विजनपदीय अलीगढ़ हाथरस विभाग स्तरीय प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मन्दिर गोरई, अलीगढ़ में 7 सितम्बर से 8 सितम्बर तक आयोजित हुई जिसमें 7 संकुलों के 58 बच्चों ने भाग लिया जिसमें पुरदिलनगर के शिशु वर्ग (1 से 5) में वैदिक गणित प्रश्नमंच में कार्तिक राणा, अंश गौतम व सुरजीत ने प्रथम, गीत में पुष्कर शर्मा ने तृतीय, पौराणिक कथाकथन में मोहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग में नव्या कुशवाह ने कला, बेबी ने गीत, राधिकाजी ने कथाकथन, देव देवसेनिया ने गणित प्रत्र वाचन, ब्रजेश कुमार ने गणित प्रयोग , हिमांशु अनंश व विमल की टीम ने वैदिक गणित प्रश्नमंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही पोरा विद्यालय के मयंक ने कला प्रतियोगिता में द्वितीय व भिसीमिर्जापुर की कु निगम ने मूर्तिकला में प्रथम, कु प्रियांशी ने गीत व सरिता ने कला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक राजेश कुमार चैचाणी व प्रबंध समिति के बन्धुओं व आचार्य बन्धुओं ने विजयी भैया बहिनों को शुभकामना व बधाई दी है।
प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने बताया सभी विजेता भैया बहिन प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता नौहझील मथुरा में 21से 23 सितम्बर को प्रतिभाग करेंगे ।
इनपुट : पुष्पकांत शर्मा