Visitors have accessed this post 73 times.
हाथरस : 113वे मेला श्री दाऊजी महाराज में स्थित ब्रह्मण संघ शिविर में समापन समारोह का व प्रसादी वितरण काआयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में शिविर में संपन्न सभी कार्यक्रमों के संयोजकों को पीत वस्त्र पहना कर तथा तस्वीर व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी डॉ विकास शर्मा रहे।मुख्य अतिथि द्वारा भगवान परशुराम के सामने दीप प्रजुलन व फूल माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से शुरू कराया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मण सभा के आयोजक बाल कृष्ण शर्मा बालो गुरु ने की।इस कार्यक्रम का सफल संचालन शरद उपाध्याय नंदा जी ने किया।कार्यक्रम समापन के बाद शिविर सयोजक गोपाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन गौड़,विनीता दुबे,स्मृति पाठक, डॉ ललितेश शर्मा,ज्ञानेंद्र मोहन दीक्षित,शिवम भारद्वाज,गौरव भारद्वाज,नरेंद्र तिवारी,कृष्णकांत रावत,देवेश दीक्षित,धीरेन्द्र पाठक,प्रवीन कौशिक, सुभाष उपाध्याय,हिमांशु गौड़,जितेंद्र शर्मा,विवेक कौशिक,सचिन शर्मा,मुनेंद्र उपाध्याय,शिवम, रानू,बबलू पराशर,गौरव पचौरी,डॉ रघुकुल ललक दुबे,आदि विप्र जन उपस्थित थे।