Visitors have accessed this post 46 times.
हाथरस : समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य राम नारायण काके के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन सोपा गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लिंक मार्ग केलोरा चौराहे से सासनी मार्ग .सासनी से नानऊ मार्ग सासनी से विजयगढ़ मार्ग 14 नंबर भट्ट बिल खोरा मार्ग हाथरस शहर में नई के नगला से भूतेश्वर बगीची मार्ग मधुगडी पत्थर वाली मार्ग से नगला कुमर जी मार्ग विभिन्न संपर्क मार्गो व खाद डीएपी की भारी काला बजरी बुवाई के समय खाद नहीं मिलना तथा किसान की फसल धlन बाजार सब्जी बुरी तरह से बारिश से जल मगन मैं खराब होने से बर्बाद हो गई है उसकी जांच कर कर मुआवजा की मांग जिला अस्पताल में आ ई सी यू बार्ड होने के बाद डॉक्टर की उपलब्धता नहीं होना तथा रेफर केंद्र बन जाना डे गू मलेरिया साथ ही गंभीर बीमारी होने पर दवा का छिड़काव करना बरसात के समय सड़क गड्ढा युक्त हो रही है उनको शीघ्र बनवाने की मांग अनाज मंडी में तीन सेट किसानों के लिए उनके सामान को रखरखाव की स्थान देने की मांग रवि की फसल की बुवाई में बीज की उपलब्धता रजवा मनारो की पटरी को अधिक पानी का बहाव आने से टूटी टूट जाती है उनको मरम्मत की मांग जर्जर बिजली के तार झूल रहे हैं उनमें गार्डन व तार सही करने की मांग जनपद. हाथरस में लूट हत्या चैन स्केचिंग की घटनाएं बढ़ रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने पर जनता भय मुक्त करने की बात करने वाले खुद थानों में बैठकर थाने चला रहे है झूठे मुकदमे भी लगाए जा रहे हैं जनता इस सरकार को 2027 के चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए मन बना चुकी है कार्यकर्ताओं ने ओ सी कलेक्ट्रेट को मांग पत्र दिया गया इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद शाह ,पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा ,जिला अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाजी नवाब हुसैन , अमित सिंह उपाध्यक्ष अखिल कुरैशी ,पूर्व जिला सचिव श्रीराम यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा बालकिशन यादव ,पूर्व शहर महासचिव डॉक्टर राधेश्याम रजक ,पूर्व शहर अध्यक्ष जाकर कुरैशी ,विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, पंडित सत्येंद्र शर्मा ,जिला सचिव गोविंद सिंह सिसोदिया , पूर्व शहर महासचिव लक्ष्मण सिंह और पप्पू डॉक्टर , विधानसभा सचिव अतुल कुमार सेंगर , युवा नेता चिराग वार्ष्णेय , विधानसभा उपाध्यक्ष कमालुद्दीन मलिक , प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ गौरीशंकर बघेल , रामगोपाल मनीष कुशवाहा , बंटी सिंह , विनोद अग्निहोत्री , गोपाल प्रजापति , जगदीश प्रसाद कश्यप , इस्लाम खान , सीताराम सविता , बेनामी शर्मा , योगेश समदिया , बलवीर सिंह दिवाकर, दिनेश भारती , बबलू कर्दम, लखन पहलवान , करण उपाध्याय , सोहनलाल दिवाकर , पूर्व प्रधान बनी सिंह दिवाकर , छोटे लाल दिवाकर ,अशोक कुमार दिवाकर , शाहरुख खान , प्रेम शंकर कुशवाहा , सचिन कुलश्रेष्ठ , नेपाल प्रजापति , मोहित कश्यप , बबलू खान, आजाद कुरेशी अल्पसंख्यक सभा उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे ।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-