Visitors have accessed this post 75 times.
हाथरस : पचास से अधिक फिल्मों तथा सौ से अधिक टी.वी. सीरियलो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर हाथरस का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले देश के जाने माने अभिनेता संजय स्वराज का नगर पलिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने आवास पर भव्य स्वागत किया
शहर के लेबर कॉलोनी निवासी तथा हाथरस की माटी में खेल कूद कर बड़े हुए संजय शर्म उर्फ़ संजय स्वराज ने दिल्ली से वर्ष 1990 में एनएसडी पास किया वह सन 1995 से फ़िल्मी जगत में कार्य कर रहे हैं|
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि संजय स्वराज शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और इस बात के गवाह है कि छोटी जगह से निकल कर भी फिल्म जगत मे अपना मुकाम बनाया जा सकता है इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि संजय स्वराज को शीघ्र ही नगर पालिका का ब्रान्ड एम्बेसडर घोषित कीया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगो में योगेश भारद्वाज , मिलन अग्निहोत्री, नीरज चक्रपाणि,सोनू भारती, संजय बघेल,अरविन्द चौधरी ,मुकेश,राम अवतार आदि लोग उपस्थित रहे|