Visitors have accessed this post 486 times.
सिकंदराराऊ : गत 26 मई को पुरदिलनगर नहर पुल के पास से पकड़े गए तीन बाइक चोरों में से दूसरे चोर की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आने वाले समय मे इसमें और भी इजाफा हो सकता है। तीसरा चोर भी इस समय अलीगढ़ जेल में है।
गौरतलब हो कि गत 26 मई को कोतवाली पुलिस द्वारा पुरदिलनगर रोड स्थित नहर पुल के पास से तीन बाइक चोरों को एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । पकड़े गए बाइक चोरों को जेल भेजे जाने से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार उनकी कोरोना जांच सासनी के सीमेक्स स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर कराई गई थी। 30 मई को आई जांच रिपोर्ट में उक्त बाइक चोरों में से एक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो कि कस्बा पुरदिलनगर के तकिया मोहल्ला का निवासी है। उसके कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अलीगढ़ जिला जेल प्रशासन द्वारा दूसरे बाइक चोर की कोरोना जांच कराई गई थी। बुधवार की देर शाम आई जांच रिपोर्ट में कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला सोरों गेट निवासी दूसरे बाइक चोर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जोकि इस समय अलीगढ़ जिला जेल में बंद है। दूसरे बाइक चोर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया है । कस्बा पुरदिलनगर का आधा भाग हॉटस्पॉट की जद में है। कस्बा पुरदिलनगर निवासी दो चोरों के जेल में पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कप मच हुआ है।
INPUT – अनूप शर्मा









