Visitors have accessed this post 1558 times.
कानपुर : सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में सहीद।
पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सहीद। एसओ बिठूर समेत 6 लोग गोली लगने हुए घायल।घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया।पुलिस टीम गई थी चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने । पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग।मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली। पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए विकास और उसके साथी।रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज।छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां।।विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की कर चुका है हत्या।एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद। कॉम्बिंग जारी। आरोपी हुए फरार।
यह भी पढ़े : इन चीजों का करे सेवन, इम्यूनिटी सिस्टम होगा तेज
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()








