Visitors have accessed this post 317 times.
सिकंदराराऊ : मेला फूलडोल पुरदिलनगर कमेटी द्वारा 11 मार्च की शाम को 8:00 से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि बलराम सरस एटा ,कुशल संचालक राम राहुल टूंडला, जय कुमार जय भरतपुर राजस्थान, श्रीमती रचना गोस्वामी गढ़मुक्तेश्वर ,श्रीमती मृदुल वार्ष्णेय जयपुर,कुमारी अलका अद्भुत एटा,प्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेंद्र दीक्षित शूल, ओज के सशक्त कवि राणा मुनि प्रताप सिसोदिया हाथरस, प्रमोद विषधर व सत्य प्रकाश शर्मा पुर्दिलनगर काव्य पाठ करेंगे संयोजक द्विवेदी ने सभी काव्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि समय से पधार कर काव्य रसपान करें।

यह भी देखें :-









