Visitors have accessed this post 129 times.
पुरदिल नगर : कस्बे में हाेली के बाद दो दिवसीय फूल डोल मेले का आयोजन किया गया साथ में दो दिवसीय दंगल का भी आयोजन किया जाता है ,जहां पर दूर दराज से पहलवान आकर अपने दम खम दिखाते हैं।
देर शाम को दर्जन भर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें घायल काली की झांकी देखने लायक थी। साथ ही माँ काली की झांकी शोभा यात्रा के आगे अपने दोनों हाथों मे कृपाण लेकर हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रही थी। यह दोनों झांकियां मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। मेला में राधा कृष्ण स्वरूप की झांकी भोले के सिर गंगा जी की आदि आकर्षण का केंद्र बनी रही। दूर दराज के गाँव से हजारों श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। कमेटी द्वारा यह आयोजन बहुत प्रशंसनीय है।
शोभा यात्रा में सुरेश आर्य, सचिन दीक्षित,ओम प्रकाश गुप्ता ,गंगा राम कुशवाह ,हर्षकान्त कुशवाह पूर्व॔ चेयरमैन ,अमित व्याणी ,वरुण राठी,बंटी आर्य,शशी शर्मा,हरीश गोयल ,आदि लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा की दॄषटि से चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी को लगा या गया जहाँ चोकी प्रभारी राजेश सरोज , अधीनस्थों के साथ गस्त करते हुऐ हर स्थित पर नजर लगाये रहे । पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों में क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद सिंह, थाना प्रभारी ए के सिंह, चौकी प्रभारी राजेश सरोज आदि लोग अपने पुलिस वल के साथ मौजूद रहे।
यह भी देखें :-