Visitors have accessed this post 338 times.

सिकंदराराऊ : ब्रह्मणपुरी स्थित माली गली में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित सभासद राकेश सेंगर का आयोजित स्वागत समारोह में पगड़ी, पटका और फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर सभासद राकेश सेंगर ने कहा कि वार्ड के लोगों ने जो विश्वास मेरे प्रति मतों के जरिए जीत दिलाकर दिखाया है। मैं उसका पूरा सम्मान करते हुए वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
इस अवसर पर श्रीगोपाल शर्मा,अजीत शर्मा,सुरेश सैनी, श्रीकृष्ण दीक्षित, संतोष पुंढीर, राजीव चतुर्वेदी, विशालराज चौहान, निशांत चौहान, प्रशांत सैनी, विजय उपाध्याय, कमलकांत, गौरव सैनी, पवन सैनी, अंकुर सैनी, प्रशांत सैनी, हर्षवर्धन सैनी, सुनील गोला, यश उपाध्याय, मयंक भारद्वाज, विवेक, हरि सिंह, हेमंत उपाध्याय, रोहित सैनी, राहुल सैनी, नीतू, पुनीत पुंढीर, शिवम राजोरिया, चित्रांश सैनी, पुष्पा सैनी, अलका सैनी, राजरानी, सुशीला देवी, ऊषा राजोरिया, पार्वती सैनी, आशा सैनी आदि मौजूद थे।

vinay