Visitors have accessed this post 212 times.
सिकंदराराऊ : हसायन विकासखंड के गांव सिचावली सानी में ग्राम प्रधान के पद हेतु कराए गए उप चुनाव में राजकुमार ने जीत दर्ज की। उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान द्वारा क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।
हसायन विकासखंड के गांव सिचावली सानी में रिक्त चल रहे प्रधान पद को लेकर उप चुनाव सम्पन्न हुआ। हसायन विकासखंड कार्यालय पर हुई मतगणना में प्रमोद कुमार को 134 मत , राजकुमार को 315 मत , शरबती देवी को 85 मत , सुभाष चंद्र को 122 मत मिले। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार को पराजित कर राजकुमार ने विजयश्री हासिल की।
इस अवसर पर नीरज गर्ग BDO हसायन, कोतवाली प्रभारी धीरज गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-