Visitors have accessed this post 400 times.

हाथरस : सर्व समाज विकास सेवा समिति के बैनर तले तले नगला चौबे और विक्रांत नगर के दर्जनों लोग नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के बसुंधरा कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर आए ,जहां उन्होंने पूर्व सांसद राजेश दिवाकर से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। लोगों का कहना है कि नगला चौबे एवं विक्रांत नगर में गंदे पानी की निकासी की काफी समस्या है ,जो काफी समय से चल रही है इसमें नगर पालिका द्वारा पूर्व में एक छोटे नाले का निर्माण कराया गया था ।जो की निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कराया गया ।जिसकी वजह से जल निकासी में बहुत ही दिक्कत है ।आलम यह है कि गंदा पानी सड़क व घरों में घुस गया है, आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अतः सड़क के दोनों तरफ नाली निमार्ण कराना आवश्यक है ,वहीं लोगों ने कहा कि जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं होता है जब तक ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाए ,और उसको शीघ्र पूरा कराया जाए।नगर पालिका अध्यक्ष के पति व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने सभी लोगों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी समस्या का जल्द से जल्द से दूर कराएंगे ,और अति शीघ्र नाले का निर्माण कराकर कर लोगों को समस्या से निजात दिलाएंगे। ज्ञापन देने वालों में सूरजपाल राघव, बुद्धसेन माहौर,अजय कुमार नागर, देवदत्त ,शिवम सिंह, चंदन सिंह, विक्की शर्मा, दाऊ दयाल ,मोहन सिंह ,कन्हैयालाल ,रविशंकर माहौल ,राजेंद्र कुमार, प्रताप, राजू ,विनय, देवेंद्र, सुनहरी लाल ,साहब सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रजनीश विनोद कुमार आदि लोग थे।