Visitors have accessed this post 215 times.
हाथरस : ‘जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूंज ‘की तरफ से इस भयंकर गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए निर्जला एकादशी के अवसर पर ठंडी जूस की बोतल का वितरण अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर के बाहर बैठे असहाय लोग ,राहगीर एवम् भक्तगण को जूस की बोतल का वितरण किया गया। तेज गर्मी में ठंडी जूस की बोतल पीकर सब लोगों ने राहत महसूस की ।इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय, मेघा वार्ष्णेय ,प्रभा वार्ष्णेय ,कल्पना वार्ष्णेय,मंजूलता आदि मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-