Visitors have accessed this post 450 times.

खाना बनाने के लिए सबसे पहले जीरे का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कई बीमारियों को भी दूर करता है। इतना ही नहीं, इससे आप बेदाग त्वचा भी पा सकते हैं। जी हां, जीरा स्वास्थ्य से लेकर त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इसके अचूक फायदों के बारे में।

जीरा मोटापा कम करने के लिए रामबाण उपाय माना गया है। इसके लिए रात को सोने से पहले दो चम्मच जीरा एक गिलास पानी से भिगोकर रख दें और सुबह उबालकर इस पी जाएं। चाहें तो बचे हुए जीर को खा भी सकते हैं। इससे शरीर की चर्बी कम होती है।

जीरा खाने से धमनियों में रक्त संचार अच्छे से होता है। साथ ही ये बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद करता है। इसलिए दिल के लिए भी ये फायदेमंद है। जीरा रोग-प्रतेरोधक क्षमता में इजाफा करता है। साथ ही ये पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक है। इसे खाने से पेट संबंधी सभी बीमारियां दूर रहती हैं।

जीरे में विटामिन ई होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसे खाने से उम्र से पहले झुर्रियां नहीं पड़ती और चेहरे पर पड़ने वाले दाग-धब्बों से भी ये बचाता है। जीरा आयरन का एक अच्छा स्त्रोत है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती और एनेमिया जैसी बीमारियों से हम दूर रहते हैं। अगर त्वचा में होने वाली खुजली से परेशान हैं तो जीरे को पानी में उबालें और इसे नहाने के पानी में मिलाएं। इससे आपको खुजली से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़े : ठंड के मौसम में कैसे बनाएं अपनी त्वचा को बेहतर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp