Visitors have accessed this post 326 times.
हाथरस : 14 फरवरी वैलेंटाइन डे जो कि कपलों के लिए प्रेम का दिन माना जाता है , लेकिन इस बार हाथरस में इस दिन को मनायें गे अनूठे तरीके से क्योंकि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में। पहली बार 14 फरवरी प्यार के दिन कपल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे ब्लड बैंक बागला अस्पताल में होने जा रहा है एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि यह अनूठा और सामाजिक सरोकार से सराबोर कपल रक्तदान शिविर के लिए 21 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। और यह अनूठा और इस तरह के पहले कैंप के लिए लोगों में भारी उत्साह है। और यह कपल रक्तदान शिविर एतिहासिक होगा
शिविर की तैयारियों में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गुप्ता, जिला प्रवक्ता बाल प्रकाश वार्ष्णेय, मुकेश गोयल,संजीव वार्ष्णेय, सुबोध अग्रवाल, अजय गुप्ता, अनुभव अग्रवाल,अमित गर्ग, हर्ष मित्तल,कमलकांत,मदन गोपाल,राजेश वार्ष्णेय,मनोज छतैया वाले,नवीन गुप्ता, संजीव राठी,बाल प्रकाश,भानु प्रकाश,दीपेश अग्रवाल,देवेंद्र वार्ष्णेय,
हीरेंद्र वार्ष्णेय,मनीष अग्रवाल, मोहन वार्ष्णेय, मुकेश सिंह वर्मा,पीसी छाबड़ा, शैलेंद्र नगाइच,डा. नूर मोहम्मद ,शैलेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल ,योगेश वार्ष्णेय,संदीप माहेश्वरी, कन्हैयालाल, गिरीश अग्रवाल, अमन खंडेलवाल,अमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल,संजीव जैन,कविता गोयल,रतन अग्रवाल, पीयूष गुहा, उपवेश कौशिक, इन्द्रेश चौधरीआदि सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं ।
रिपोर्ट : राजदीप तोमर