Visitors have accessed this post 350 times.

जैसा कि आप लोग जानते हैं बहुत जल्द हम लोगों की भी ईद का त्यौहार आने वाला है रमजान का पूरा महीना हम लोग रोजा रखते हैं इबादत करते हैं रमजान का पूरा महीना हम लोगों के घरों में रौनक रहती है और फिर 1 दिन आता है जिस दिन ईद मनाते हैं लेकिन आज महामारी के इस दौर में पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में रहते हैं मस्जिद में 5 से ज्यादा नमाज नहीं पढ़ सकते हैं लोगों के कारोबार बंद है गरीब मायूस है जरूरत मंद लाचार हैं तो आप लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि आज महामारी इस दोर मे जब हजारों लाखों अपने घर परिवार वालों से दूर हैं आप लोग इस दौर में इस ईद खरीदारी ना करें इन नए कपड़े बनाने से बचें फिजूल खर्चे से बचें और जो पैसा खरीदारी नए कपड़े बनाने में खर्च हुआ करता था उस पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद करें जिन लोगों को आज हम लोगों की जरूरत है उन जरूरतमंद लोगों की फिक्र करें उन लोगों के साथ खड़े हैं इस बात की फिक्र करें आज जिन लोगों को परेशानी का सामना पढ़ रहा है रोजदार ना होने की वजह से कारोबार बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है कम से कम हम लोग उन लोगों की मदद कर सकें पूरी दुनिया के लिए खास अपने मुल्क के लिए दुआ करें कि ऊपर वाला खुदा हम लोगों को जल्द इस महामारी बीमारी से निजात दिलाए और असली ईद हम लोग उस दिन मनाएंगे जिस दिन पूरा मुल्क इस बीमारी से इस महामारी से निजात पाएगा और दोबारा हमारा मुल्क मुस्कुराएगा, जय हिंद जय भारत |

INPUT – Adil khan

यह भी देखे : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave