Visitors have accessed this post 630 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

दोस्तों फ़िल्म समाज का आईना होती है । समाज मे बदलाव व लोगों को जागरूक करने के लिए , किसी न किसी से हम प्रेरणा लेते है दोस्तो टिक टोक की लत ने न जाने कितने परिवार उजाड़ दिए , कई शादी शुदा ज़िन्दगी बेघर हो गयी , कई लोगों को तलाक हो गया इसी सोच को बदलने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए तथा चायना का सामान का बहिष्कार का संदेश देते हुए । हमने टिक टोक बेन साइड इफ़ेक्ट लघु फ़िल्म का निर्माण srs film & entertainment and khota sikka film productions mkv arts film द्वारा किया गया है इस फ़िल्म की शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में कई गयी है इस फ़िल्म लेखक व निर्देशन का कार्य मनीष कुमार वर्मा ने किया है तथा कैमरा मैन s. Kumar sahani इस फ़िल्म को मोबाइल फ़ोन से शूट करके आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया है तथा इस फ़िल्म के निर्माता संदीप निर्मल और नवदीप राहड़ है प्रोडक्शन मैनेजर रामवीर सिंह ने बताया है कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में लखनऊ शहर की रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा आराधना सचान ने किया है जॉ कि आपको रविकिशन रिलीज होने वाली फिल्म एक द्रोणाचार्य में दिखाई देंगी । इसके साथ साथ इस फ़िल्म में बॉलीवुड़ एक्ट्रेस मीरा जैन भी है जो कि नेक्स्ट एपिसोड में आराधना सचान की सासु माँ के किरदार में नजर आएंगी । ममता सिंह , जयन्त राम शर्मा , पंडित श्रीधर मिश्रा जी , नूर सिद्धिकी ने भी काम किया है ये सभी कलाकार भी हमारी आने वाले टिक टोक बेन साइड इफ़ेक्ट 2 . नेक्स्ट एपिसोड में एक परिवार के सदस्य की भूमिका में नजर आएंगे। इस फ़िल्म के निर्देशक ने खुद इस फ़िल्म में पत्नी की टिक टोक की लत से परेशान पति की भूमिका निभाई है । इस फ़िल्म को बनाने में सहयोग तथा फ़िल्म का नरेशन विजय कुमार ने किया है । कल , ये फ़िल्म हमारा ऑफिसियल चैनल mkv arts film यूट्यूबचेंनल पर रिलीज की जाएगी ।

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp