Visitors have accessed this post 270 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आगरा के लोगों से मारपीट करने की लोगों द्वारा कोतवाली में तहरीर देने पर शांतिभंग अरोप में बंद किया है।
बुधवार को आगरा थाना न्यू आगरा के विद्यानगर नगलापदी निवासी अनिल कुमार पुत्र राजाबाबू ने मंगलवार को कोतवाली में दी तहरीर में शिकायत की थी कि वह किसी काम से सासनी आए थे। जो शाम को करीब साढे पांच बजे अपनी स्कार्पियो नानऊ रोड की ओर जा रहे थे। तभी सामने से बिना नंबर की ईको कार और बाइक पर सवार कारीब आधा दर्जन लेागों ने अकारण उनकी गाडी के आगे खडे होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये। तहरीर में कहा है कि जब वह अपनी स्कार्पियों लेकर इगलास रोड की ओर पेट्रोल पंप की ओर बढे तो कथित लोगों ने उनके साथ मारीपीट कर दी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस को देखकर कथित लोग भाग जाने मे कामयाब हो गये। मगर बाद में पब्लिक के लोगों ने उन्हें पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने कमल पुत्र बनवारी लाल निवासी हर्दपुर, छोटू पुत्र पप्पू निवासी हर्दपुर, के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं बंटी पुत्र रामबाबू, धर्मेन्द्र पुत्र सत्यवीर, दीपक पुत्र, राजेन्द्र सिंह को मौके से फरार बताया है। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की ईको गाडी तथा यूपी 86 आर-4707 अपाचे बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पकडे गये और घटना में शामिल फरार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : नई रोशनी के तहत अल्पसंख्यक महिलायें ले रही विकास प्रशिक्षण

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp