Visitors have accessed this post 307 times.

सासनी : हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना सासनी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सासनी थाने कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क ,थाना परिसर, मैस व कार्यालय का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक सासनी को आवश्यक निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया । जिन पर ज्यादातर पर कार्यवाही की जा चुकी है । नये टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर्स का बना फ्लाई शीट रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय- समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट मे दर्ज कराने तथा मृत हो चुके हिस्ट्रीशीटर्स की हिस्ट्रीशीट नष्ट कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं कां0 क्लर्क को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाने में बने शौचालय, महिला शौचालय, हवालात, बैरक को चैक किया गया तथा थाने पर एक अलग से महिला शौचालय बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया तथा हवालात व बैरक में साफ सफाई रखने के लिये निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान थाने के त्यौहार रजिस्टर, शत्रुता विवाद रजिस्टर आदि अभिलोखो को चैक कर अवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को उनके रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खड़े मिले, जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना सासनी पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया । जहाँ पर महिला कॉन्स्टेबल द्वारा शिकायत सुनी जा रही थी । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर ड्यूटी पर मौजूद महिला कान्सटेबल से जानकारी कर उनके रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा ड्यूटीरत महिला कान्सटेबिल को निर्देशित किया गया कि थाने आने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर से तापमान जांच कर सैनिटाइजर से हाथ सेनेटाइज अवश्य कराए जाएं । प्रभारी निरीक्षक सासनी को कोविड हेल्प डेस्क पर सेनीटाइजर, मास्क आदि पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।

इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट

यह भी पढ़े : हाथरस : श्री सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल हाथरस में किया गया वर्कशाप का आयोजन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp