Visitors have accessed this post 305 times.

सासनी : विद्युत वितरण उपखंड तृतीय सासनी द्वारा विद्युत कस्बा के श्री रामलीला मैदान में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर महाशिविर का अयोजन किया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के साथ उनके बकाया बिल भी जमा कराए गये।
शनिवार को लगाए गये शिविर में एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओ के लिए काॅमर्शियल बिल पर छूट दी गई है, इसका लाभ उठाते हुए सभी उपभोक्ता अपने विलों को जमा करा दें जिससे उन्हें छूट का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शिविर में करीब दर्जनभर लोगों की शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें सभी शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इसके अलावा उपभोक्ताओं को समय पर विल जमा करने तथा बिजली बचत की जानकारी दी गई। वहीं विलों में आने वाली गडबडी को भी ठीक कर लोगों को विलों में राहत पहुंचाई गई। शिविर में दुष्यंत सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड जनसेवा केन्द्र के माध्यम से केन्द्र संचालक सुनील शर्मा व नंदकिशोर शर्मा द्वारा करीब 1.5 लाख से अधिक के बिल जमा कराए गये। इस दौरान बाबू ललित पचैरी, हितेश कुमार, गौरव वर्मा, जेई विनोद कुमार, रवेन्द्र, प्रमोद कुमार, मीटर रीडर दारा सिंह, आरपी सिंह, सनी कुमार, लाइनमैन नारद, मुनेन्द्र, सकील, यतेन्द्र सेंगर, आदि मौजूद रहे।

input : avid hussain

यह भी देखे : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp