Visitors have accessed this post 245 times.

हाथरस : आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र एवं राष्ट्रीय कवि संगम के सहयोग से शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्य स्मृति एवं संत रविदास की जयंती हाथरस जनपद के आगरा रोड स्थित राधा कृष्ण कृपा भवन पर राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक आशु कवि अनिल बोहरे की अध्यक्षता में एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संचालन मनाई गई । सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने दोनों महान विभूतियों को नमन किया उसके उपरांत बाबा देवी सिंह निडर मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कवि दीपक रफी ने कहां विश्व में सर्वत्र किया दिव्य ज्ञान प्रकाश भारतवर्ष के महान कवि संत रविदास वक्ताओं की श्रंखला में बृजमोहन शर्मा बीना गुप्ता एडवोकेट कुलदीप कुमार सिंह राधेश्याम अग्निहोत्री आदि ने कहा कि जहां एक शहीद चंद्रशेखर आजाद ने जवानी में अपने प्राणों की देश के लिए आहुति देकर युवाओं को संदेश दिया था । तो वही संत रविदास ने जातिवाद से पूरे देश को एक करने का मजबूत करने का संदेश दिया । बताया मन चंगा तो कठौती में गंगा कवियों की श्रंखला में रोशन लाल वर्मा प्रभु दयाल प्रभु , श्याम बाबू चिंतन, बाबा देवी सिंह, निडर दीपक रफी, आदि डॉ उपेंद्र झा, ने काव्य के माध्यम से दोनों शख्सियत को नमन किया । अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष आशु कवि अनिल बोहरे ने कहा कि यदि भारत में जातिवाद ना होता तो आजाद का बलिदान सफल हो गया होता । संत रविदास का संदेश का अनुसरण हमने किया होता तो भारत फिर सोने की चिड़िया होता आभार शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने प्रकट किया कार्यक्रम में गिरिराज सिंह गहलोत हरि शंकर वर्मा प्रदीप तेंगुरिया अनिल कुमार रंगीला पिंटू खटीक योगेश कुमार प्रदीप गुप्ता कुर्बान अली शहजादा आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp