Visitors have accessed this post 932 times.

हाथरस : कोरोना महामारी के भयानक रूप लेने पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश सिंह राठौर से मिले, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह जवाब मांगा कि नित्य यह सूचना मिल रही है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण निरंतर लोग वेंटीलेटर के अभाव में मरते जा रहे हैं, जो कि बहुत दुखद एवं निंदनीय है, बागला चिकित्सालय में 25 वेंटिलेटर की व्यवस्था है, लेकिन एक भी वेंटिलेटर नहीं चल रहा है इसका कारण क्या है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जवाब में यह बताया कि वेंटीलेटर की व्यवस्था तो है परंतु वेंटिलेटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक की आवश्यकता है, जिसके लिए मैंने 5 दिन पहले जिलाधिकारी महोदय को मौखिक रूप से एवं पत्र लिखकर अवगत करा दिया है, पत्र लखनऊ गया हुआ है,भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने तत्काल वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय एवं भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी को उक्त मामले से अवगत कराया, यह सुनकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने तुरंत समाधान का भरोसा दिया और कहा कि कल मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात को उनके समक्ष रखूंगा,और समाधान का पूरा पूरा प्रयास करूंगा,और शीघ्र ही वेंटीलेटरों को चलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था की जाएगी, प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ,अर्जुन बाल्मीकि, रजत अग्रवाल,हरीश सैंगर, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक आदि उपस्थित थे

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : इन पौधों को लगाने से आपके घर के आसपास नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave