Visitors have accessed this post 800 times.

सासनी : कोतवाली सासनी पुलिस एवं थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने गांव नोजलपुर में हुई हत्यारोपी 25 हजार के इनामी बदमाश को आगरा अलीगढ रोड स्थित अजरोई मोड पर मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल करते हुए उसे जेल भेजा है। हत्यारा बदमाश करीब तीन माह से फरार था। पुलिस ने हत्यारे से अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किए है।
बता दें कि 1 मार्च 2021 को कोतवाली क्षेत्र के गांव नोजलपुर में पुरानी रंजिश के चलते अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी नौजरपुर की हत्या उस वक्त कर दी गई जिस समय वह अपने खेतों में काम कर रहा था। जिसकी रिपोर्ट मृतका के परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मुख्यारोपी गौरव शर्मा उर्फ गौरव सोंगरा सहित हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त गौरव सोंगरा/शर्मा सहित कुल पाँच अभियुक्तो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। घटना में शामिल वाँछित रजत पुत्र मोहर सिंह निवासी रेल्वे रोड कोयला वाली गली थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ की पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके चलते सिकन्द्राराऊ एवं सासनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अथक प्रयास के बाद आगरा अलीगढ रोड अजरोई मोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर ,दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किए है । पुलिस ने हत्याभियुक्त को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है। एसएसआई कृतपाल सिंह ने बताया कि हत्याभियुक्त काफी शातिर किस्म का बदमाश हैं इसक खिलाफ थाना देहलीगेट अलीगढ, बन्ना देवी, क्वारसी, जवां, आदि कई थानों में दर्जनभर अभियोग पंजीकृत है। रजत को गिरफ्तार करने वाली टीम में एस0एस0आई0 श्री कृतपाल सिंह, है0का0 संदीप राघव, रकम सिंह, है0का0 दिनेश कुमार, है0का0 प्रदीप कुमार, का0 उमाशंकर, का0 विजय कुमार, थाना सासनी तथा एसएचओ प्रवेश कुमार राणा, है0का0 प्रेमनाथ, का0 691 अरविन्द कुमार थाना सिकन्द्राराऊ शामिल थे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : क्या फर्क होता है भूत प्रेत और जिंद में

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave