Visitors have accessed this post 722 times.

सहपऊ (हाथरस) : कोतवाली पर पथराव, तोड़फोड़ एवं हंगामा करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर महिलाओं ने किया हंगामा कोतवाली को घेरने की कोशिश की, आरोपी को ले जाने वाली पुलिस गाड़ी को रोका।  रविवार की सुबह कोतवाली पर अजीबो गरीब हालात पैदा हो गए। पुलिस ने 15 अप्रैल की शाम को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद एक युवक ने फर्जी मतदान करने के आरोप में हिरासत में पिटाई के बाद मरने की झूठी अफवाह पर भीड़ ने कोतवाली पर किये पथराव एवं तोड़फोड़ के मुकदमें में नामित आरोपी को शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। युवक के शनिवार की रात में गिरफ्तार होने की सूचना पर रविवार की सुबह ही किसान यूनियन की टोपी पहने कुछ युवक कोतवाली आ धमके उनका कहना था कि युवक को पुलिस ने बेवहज पकड़ लिया है। उसके कुछ ही देर बाद कोतवाली पर काफी संख्या में महिलाएं आ धमकी और युवक की गिरफ्तारी का विरोध के साथ हंगामा करने लगी। पुलिस ने हंगामा करती महिलाओं को बड़ी मुश्किल से समझाया और मामले को जैसे तैसे शांत किया ।

इनपुट : रनजीत कुमार , ललित शर्मा