Visitors have accessed this post 619 times.

सासनी : कोतवाली चैराहा निवासी एक किशोर का योगाभ्यास में महारथ हासिल करने पर उसे जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चयनित किया गया है।
भुवनेश के परिजनांे ने बताया कि जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 के योगा कैटेगरी का परिणाम घोषित किया गया। जैकी क्रिएशन तमिलनाडु द्वारा पिछले पन्द्रह वर्ष से इस कैटेगरी में पूरे देश से सौ उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया जाता है। इस बार जिला हाथरस से सासनी कोतवाली चैराहा निवासी भुवनेश प्रताप सिंह ने इसमें प्रतिभाग किया और ऑनलाइन पद्मासन, चक्रासन और नौलिक्रिया के अपने वीडियो तमिलनाडु भेजे थे। अब इनका चयन जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में होने पर जैकी क्रिएशंस तमिलनाडु द्वारा इन्हें मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया। भुवनेश प्रताप सिंह योगा का प्रक्षिक्षण उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से सेवानिवृत उपनिरीक्षक अंतर्राष्ट्रीय एथिलेटिकलख्मी सिंह अपने दादा से ले रहा है। भुवनेश का चयन जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में होने पर सासनी विज्ञान क्लब के डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ सतना, राजकुमारी उपाध्याय, रणजीत सिंह, सुजाता आदि ने बधाई दी है।

sasni new wave