Visitors have accessed this post 309 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में पांबद किया है।
सोमवार को एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार कस्बा मतें शांति व्यवस्था हेतु गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव जरैया के निकट दो लोग आपसी कहासुनी को लेकर झगड रहे हैं एसएचओ ने पुलिस भेजकर गांव जरैया पंकज पुत्र अमरसिंह तथा गौरव वर्मा पुत्र योगेश वर्मा निवासी जरैया को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय मे पेश किया है।

sasni new wave